अमेरिका ने लार से होने वाली कोरोना जांच को दी मंजूरी

ह्यूस्टन। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अमेरिका की स्वास्थ्य संबंधी निगरानी संस्था ने कोविड-19 का पता लगाने के लिए लार के इस्तेमाल से होने वाली नई जांच का आपात हालात में प्रयोग करने की मंजूरी दे दी है। इससे अधिक लोगों की जांच आसानी से और कम समय में की जा सकेगी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त स्टीफन हान ने कहा कि लार आधारित नई जांच से प्रभाव क्षमता बढ़ेगी और जांच के लिए आवश्यक कारकों की कमी से भी नहीं जूझना होगा। एजेंसी ने इससे पहले लार आधारित चार अन्य जांचों को मान्यता दी थी लेकिन इनके परिणाम अलग-अलग आए। नई जांच का नाम सेलाइवा डाइरेक्ट है। इसके अब तक के परिणाम परंपरागत नेजोफिरिनजेल (एनपी) जांच के समान ही रहे हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि नई जांच पद्धति नैदानिक प्रयोगशालाओं के पास उपलब्ध करवा दी गई है।

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।  खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

 

Don`t copy text!