विद्या बालन को पसंद हैं अपने दिल की सुनना

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को अपने दिल की सुनना ज्यादा पसंद है। अभिनेत्री ने कहा कि कि ऐसा काम करना जो आपके लिए स्वाभाविक नहीं है, वह दर्दनाक सकता है और इसका एहसास उन्हें कुछ साल पहले हुआ था। विद्या ने बताया कि “मुझे लगता है कि इस बात को करीब 10 साल हो गए हैं, जब मैंने अपने अंदर की आवाज को सुनना और उसका अनुसरण करना शुरू किया। मैंने पाया कि यह आसान है।” विद्या ने आगे कहा कि “मैं खुद को एक विद्रोही के रूप में नहीं देखती। मुझे लगता है कि जब आप लोगों की इच्छा के विपरीत काम करते हैं तो उन्हें अक्सर विद्रोही करार दिया जाता है। मैंने वही किया जो मैं करना चाहती थी।” बता दें कि छोटे पर्दे पर ‘हम पांच’ करने के बाद विद्या ने 2005 में ‘परिणीता’ के साथ बॉलीवुड में प्रवेश किया था। उसके बाद उन्होंने कई फिल्में ऐसी कीं जो लीक से हटकर थीं। फिर चाहे वह ‘पा’ में अमिताभ बच्चन की मां का रोल हो, या ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘तुम्हारी सुलु’ और हाल ही में आई ‘शकुंतला देवी’ में निभाए गए किरदार हों। मगर, विद्या को अपने फैसले खुद करना पसंद है और वह किसी के साथ अपने काम को लेकर चर्चा नहीं करती हैं। उन्‍होंने कहा कि “मैं अपनी फिल्म को लेकर अपनी टीम तक से भी चर्चा नहीं करती हूं क्योंकि मुझे उस किरदार के साथ कुछ महीनों तक जीना है। यदि मैं किसी गलत कारण के चलते फिल्म करूं तो यह प्रताड़ना की तरह होगा। अतीत में मैंने ऐसा किया है, कई फिल्में लेते वक्त मैंने दिल की नहीं सुनी।” बता दें कि अब अभिनेत्री अगली फिल्म ‘शेरनी’ को लेकर उम्मीद कर रही हैं कि यह जल्दी शुरू हो।

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।  खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

Don`t copy text!