मजबूत संगठन में ही शक्ति निहित हैं: तनुज संगठन सृजन अभियान में बोले उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

बाराबंकी। मजबूत संगठन में ही शक्ति निहित हैं। आवाम की हर समस्या का निदान मजबूत संगठन के नीचे धरना प्रदर्शन करके किया जा सकता हैं। कांग्रेस पार्टी विकास खण्ड स्तर पर ऐसा मजबूत संगठन तैयार करेंगी जो आवाम की रोजमर्रा की जरूरत, खाद, पानी, बिजली, पुलिसिया उत्पीड़न की समस्या को धरना प्रदर्शन कर उन्हें उनकी जरूरत की चीजों की जोरदार अवाज बुलन्द कर सकें। आज हम कांग्रेस परिवार के साथ इसी उद्देश्य से आपके विकास खण्ड में आये हैं। उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष तनुज पुनिया ने बुधवार को संगठन सृजन अभियान के तहत विकास खण्ड बंकी की ग्राम चन्दौली में तथा विकास खण्ड देवां की ग्राम सिपहिया में आयोजित बैठक में व्यक्त कियें, बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन तथा संचालन विकास खण्ड के प्रभारी सचिव, रमेश कश्यप तथा सत्यवान रावत ने किया। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विकास खण्ड में कांग्रेस परिवार की बैठक हो रही हैं, इन बैंठकों का उद्देश्य ऊर्जावान, मेहनतकश कार्यकर्ताओं की पहचान करना हैं, वह निष्ठावान समर्पित चेहरे इन्ही बैठकों से निकलकर सामने आयेंगे और विकास खण्ड स्तर पर सशक्त कांग्रेस पार्टी का संगठन खड़ा होगा जो पूरी ईमानदारी और लगन के साथ विकास खण्ड के हर दरवाजे पर दस्तक देकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होगा और कांग्रेस पार्टी की नीतियों तथा सिद्धांतो की जानकारी समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचायेंगे। संगठन सृजन अभियान की बैठक को मुख्य रूप से उपाध्यक्ष गौरी यादव, विकास खण्ड देवां अध्यक्ष मो. इजहार, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, महिला अध्यक्ष शबनम वारिस, अम्बरीश रावत, अखलेश वर्मा, रमेश कश्यप ने सम्बोधित किया। बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।  खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

 

 

 

 

Don`t copy text!