कस्बा मसौली में मिले आधा दर्जन कोरोना पाॅजिटिव

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। कस्बा मसौली में एक साथ आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से हड़कंप मच गया है वही बीआरसी भवन बड़ागाँव में एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद कार्यालय को शुक्रवार तक के लिए बन्द कर दिया गया है।कस्बा मसौली में बुधवार को हुई आरएटी जाँच में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद वुधवार की रात्रि में आयी रिपोर्ट में एक नवयुवक में कोरोना के लक्षण पाये गये थे जिसे होम आइसोलेशन किया गया था। गुरुवार को पँचायत भवन मसौली में सीएचसी बड़ागाँव की गयी टीम ने एक सैकड़ा से अधिक लोगो की जाँच की गयी जिसमे 7 लोगो में कोरोना के लक्षण पाये गये। जिसमे 4 लोग कल पाये गये युवक के परिवार के है तथा एक चैरवाबाग का निवासी है साथ ही एक बीआरसी बड़ागाँव का कार्यालय सहायक है। कस्बे में एक साथ आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से लोग सहम गये है। सभी मरीजो को होम आइसोलेशन कराया गया है। पँचायत भवन मसौली में गुरुवार को लगे कोरोना जाँच कैम्प में ब्लाक संसाधन केन्द्र बड़ागाँव के बीईओ उदयमणि पटेल सहित 10 लोगो ने अपनी जाँच करायी जिसमे एक कार्यालय सहायक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने से हड़कम्प मच गया। पॉजिटिव पाये गये कर्मी को उसके गांव शहाबपुर में ही होम आइसोलेशन किया गया है तथा कार्यालय को शुक्रवार तक के लिए बन्द कर दिया गया है। बीईओ उदयमणि पटेल ने बताया कि वर्तमान समय में फीडिंग का कार्य चल रहा है पॉजिटिव पाया गया कर्मी फीडिंग का काम करता है जिससे सभी लोगो का मिलना जुलना रहता है। बहरहाल शुक्रवार तक के लिए कार्यालय बन्द किया गया है आगे उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्य किया जाएगा।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

Don`t copy text!