क्षेत्राधिकारी रूदौली का विदाई समारोह क्षेत्राधिकारी कार्यालय में हुआ आयोजित
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी रूदौली निपुण अग्रवाल का विदाई समारोह क्षेत्राधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया।इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा ट्रेनिंग के दौरान लॉक डाउन का पालन कराने के अलावा कानून व्यवस्था बनाए रखने पर ही सारा ध्यान केंद्रित रहा।उन्होंने कहा कि पुलिस को आमजन के न्याय के लिए कार्य करना चाहिए।जिसे आमजन महसूस कर सकें।कहां कि भारतीय पुलिस अकादमी में मिली ट्रेनिंग और जमीनी स्तर पर कार्यो में सामंजस्य बिठाकर बेहतर व्यवस्था दी जा सकती है।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव,प्रभारी निरीक्षक रुदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव,थाना प्रभारी पटरंगा संतोष सिंह,उपनिरीक्षक रवीश कुमार,महंत सच्चिदानंद दास,मोहम्मद रहीम अहमद,शिवानंद मिश्रा सहित काफी लोग मौजूद रहे।