भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने बनमऊ के जंगल से एक युवक को दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
मवई के थाना प्रभारी राम किशन राना के मुताबिक गुरुवार कि सुबह मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बनमऊ के जंगल की तरफ एक युवक अवैध शराब लेकर कहीं बेंचने जा रहा है।सूचना मिलते ही बाबा बाजार चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी ने सिपाही शरदवीर व राजकुमार के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया।जामा तलाशी के दौरान युवक के पास से दस लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।पकड़ा गया युवक बूंदी लाल पुत्र भाई लाल ग्राम बनमऊ का निवासी बताया जाता है।थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है।
Related Posts