बाराबंकी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने शनिवार को जनपद की मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम से मुलाकात कर आईटीआई चलो अभियान के प्रगति के समबंध में अवगत कराया। आईटीआई मे प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए एससीवीटी लखनऊ द्वारा आवेदन की तिथि 23 अगस्त से बढ़ाते हुए 31 अगस्त कर दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव को आईटीआई में अधिक से अधिक आवेदन कराने के लिए एवं आवेदन करने मे अभ्यार्थियों की किसी भी समस्या के तत्काल समाधान के लिए निर्देशित किया।
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .