थाना टिकैतनगर में दलालों का बोलबाला, पीड़ित परेशान सुबह से ही थाने में डट जाते हैं दलाल, जमकर होती है अवैध वसूली

मोहिनी शर्मा संपादक उत्तर प्रदेश।

टिकैतनगर बाराबंकी। टिकैतनगर कोतवाली में दलालों का बोलबाला है। सुबह होते ही दलाल थाने में डेरा जमा लेते हैं और देर रात को ही थाने से घर जाते हैं। पीड़ित की तहरीर पुलिस से पहले दलालों के हाथ में पहुंचती है, उसके बाद दलाल संतुष्ट हुआ तो तहरीर पर कार्रवाई की जाती है। सरकार की छवि धूमिल कर रहे दलालों और उनको संरक्षण दे रहे पुलिसकर्मियों की शिकायत अब सांसद, विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष से कर कार्रवाई की मांग की जाएगी। सत्ताधारी पार्टी के ही कुछ पुराने कार्यकर्ताओं ने पार्टी की बदनामी करा रहे दलालों के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बनाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की गई शिकायत के अनुसार पहले सपा का एक कार्यकर्ता रह चुका व्यक्ति सरकार बदलने के साथ ही कथित रूप से भाजपा कार्यकर्ता बन बैठा।तो वही कुछ कथित पत्रकार भी है ।और वह पूरे दिन कोतवाली में रहकर पीड़ितों की शिकायत सुनता है और दोनों पक्षों से रुपये ऐंठता है। इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। थाने में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों से मधुर संबंधों के चलते वह मनचाहे फैसले कराता रहता है।थाने के गेट पर रखा रहने वाला आगंतुक रजिस्टर तो जैसे मजाक बनकर रह गया है। पूरे दिन थाने में जमे रहने के बावजूद रजिस्टर में दलालों के नाम की एंट्री नहीं की जाती है। कोतवाली जाने वाले पीड़ितों के नाम भी जरूरी होने पर ही रजिस्टर में दर्ज किए जाते हैं, जबकि एसपी के आदेश हैं कि थाने आने वाले हर व्यक्ति का नाम रजिस्टर में दर्ज किया जाना चाहिए। रविवार को एक मामला प्रकाश में आया  जिसमें ग्राम कस्बा इचैली निवासी  मोहम्मद इदरीश  की बेची हुई जमीन का पैसा दिलाने के नाम पर दलालों द्वारा पीड़ित से 5000 रुपये ले लिए गए लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी जब उसका काम नहीं हुआ तो वह कोतवाल के पास पहुंच गया और अपने पैसे वापस मांगने लगा नाराज हुए कोतवाल ने जब पूरे मामले की पड़ताल की तो ग्राम कस्बा इचैली निवासी मोहम्मद जैद उर्फ राजा द्वारा पैसा लेने का मामला सामने आया पुलिस ने मामले में राजा की तलाश की लेकिन वह मौके से भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की लोगों को गुमराह कर पैसा वसूलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Don`t copy text!