रामसनेहीघाट-बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के राष्ट्रीय महासचिव राम सुरेश तिवारी व प्रदेश महासचिव डी एन एस त्यागी के नेतृत्व में तहसील परिसर रामसनेहीघाट में किसानों की समस्याओं को लेकर आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया गया है। भाकियू का कहना है कि जालसाजी से बनवाए गए राशन कोटा का लाइसेंस रद्द करने, चक मार्ग तालाब आदि की सुरक्षित जमीनों से अतिक्रमण हटवाने तथा किसानों को यूरिया खाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने तथा कालाबाजारी रोकने के संबंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था परंतु किसी समस्या का समाधान नहीं कराया जा सका, जिससे आहत होकर आमरण अनशन शुरू किया गया है। शासन-प्रशासन भ्रष्टाचार के आगे गरीब किसान मजदूरों का हक अधिकार व न्याय देने व दिलाने में अक्षम है। समस्याओं के समाधान की झूठी रिपोर्ट लगाना तथा झूठे आश्वासन देना कर्मचारियों व अधिकारियों की आम बात हो गई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मायाराम, नारायण बक्स सिंह जिला उपाध्यक्ष, फतेह बहादुर वर्मा, निर्मल शुक्ल, फूलचंद आदि लोग मौजूद रहे।
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)