ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में रसूलपुर विद्यालय रहा अव्वल खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।
जैदपुर, बाराबंकी। जूनियर हाई स्कूल कैसरगंज के मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यायल रसूलपुर के नौनिहाल छात्रों ने मारी बाजी रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय बना नम्बर 1 चैम्पियन अनिकेत राहुल प्रदुम्न ने बालक वर्ग तथा कोमल प्रीती पूजा ने बालिका वर्ग के शानदार प्रदर्शन से प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर ने ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में न्याय पंचायत नवाबपुर को कबड्डी व खो खो में करारी मात देकर स्वर्णपदक प्राप्त किया। जूनियर हाई स्कूल कैसर गंज मैदान में होनेवाली प्रतियोगिता की समापन सभा को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी आर के सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वागिण विकास के Beydağ escort लिए पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत जरुरी है आज की प्रतियोगिता ने यह साबित करदिया की परिषदीय विद्यालय तेजी के साथ प्रगति की ओर अग्रसर हैं बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अध्यपाकगण पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बलॉक अध्यक्ष देवा नन्द विश्वकर्मा व शिव सिंह के सँयुक्त संचालन व व्यायाम ट्रेनर संजीव कुंमार आनन्द पाण्डे के नेतृत्व में ब्लॉक की सभी दस न्याय पंचायत विजेता टीमो ने कबड्डी, खो खो, गोल फेंक, चक्का फेक, ऊंची कूद, लंबी कूद, बैटमिन्टन, योग, पीटी, वालीबाल में प्रतिभाग किया तथा सख्त मुकाबला देखने को मिला बेसिक उर्दू टीचर असोसिएशन के प्रांतीय मीडिया इंचार्ज जफरुल हसन अंसारी प्रा0 शिक्षक संघ के ब्लॉक् अध्यक्ष जंग बहादुर वर्मा यूनाइटेड टीचर असोसिएशन के संरक्षक सुदेश कुमार उपाध्याय आशीष कुमार केंद्राध्यक्ष लालता प्रसाद गजराज सिंह के हाथों प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर के बालक बालिका वर्ग में छात्र दिवाकर धीमान छात्रा शिवानी को डौन ष्में वियक्ति गत चैंपियन शिप का एवार्ड तथा जूनियर में इसरौली सारी की लक्ष्मी वर्मा व नवाबपुर के शिवा को एवॉर्ड से सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त गोला फेक में सुल्तान अहमद को व चक्का फेक में आनन्द तथा लम्बी कूद में रहनुमा बानो ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया इस अवसर पर धर्मेंद्र वर्मा, उमेश कुमार, मोहम्मद शारिक, परवेज अहमद ,मोहम्मद आसिम, खेल अनुदेशक राजेश लवकुश, शुनिला देवी, शिला सिंह, मोहम्मद इमरान आदि उपस्थित रहे