विधायक ने रूदौली से राष्ट्रीय राजमार्ग जाने वाले बदहाल मार्गो की जानकारी ज़िलाधिकारी को दी
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रौजागांव चीनी मिल में गंन्ना पेराई सत्र के शुभारंभ पर आए जिलाधिकारी अनुज झा से विधायक रामचंद्र यादव ने ओवरब्रिज निर्माण के दौरान मार्ग पर भेलसर रुदौली मार्ग पर बन्द रेलवे क्रॉसिंग की वजह से किसानों के गन्ना आपूर्ति में आने वाली कठिनाइयों को लेकर चिंता जताई।विधायक ने जिलाधिकारी से रुदौली के अंदर से होकर हाईवे की ओर जाने वाले सभी बदहाल मार्गों की जानकारी दी।उन्होंने जिलाधिकारी से कहा की मार्ग न ठीक होने से किसानों को गन्ना बेचने में परेशानी उठानी पड़ेगी।रुदौली के बीच से होकर निकलने वाले हाईवे को जाने वाले मार्ग क्षतिग्रस्त हैं जिनको अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं किया गया है।कूढा सादात से गुल चप्पा होते हुए व् रुदौली रोजागांव मार्ग में मिलने वाले रास्ते पर पड़ी गिट्टीओं की कुटाई नहीं की गई।