बिना गढ़ा मुक्त कराये ही पैसा निकालने का आरोप लगाते हुए किसान यूनियन ने ज़िलाधिकारी को दिया 4 सूत्रीय मांगपत्र
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रौजागांव चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ करने आए जिला अधिकारी अनुज कुमार झा से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे ने मिलकर गन्ना किसानों के आवागमन के खराब रास्तों को ठीक कराने का चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और गड्डा मुक्त के नाम पर सरकारी धन की लूट खसोट किये जाने का आरोप लगाते हुए जाच की माग की।
भाकियू के प्रदेश सचिव ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में सब्जी मंडी मोड से शहर रुदौली की ओर जाने वाले गुलचप्पा रुदौली मार्ग के वैकल्पिक रास्ते पर ठेकेदार ने दो माह से खड़ंजा मार्ग के किनारे गिट्टी डालकर छोड़ दिया है।जिससे किसानों की गन्ने की ट्राली नही निकल पायेगी।पैदल व् साइकिल सवार यात्रियों का भी आवागमन कठिन हो गया है।रौजागाव रुदौली मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों को मुक्त ना कराए जाने से ट्रैक्टर ट्राली पलटने की संभावना बढ़ गई है।बिटवा चौराहे से पूरेकथिक मार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर डालकर छोड़ दिए गए हैं पत्थर की कुटाई नही की गई और ना ही ब्लाइडिंग की गई है।भाकियू नेता ने जिलाधिकारी से रुदौली क्षेत्र में गड्ढा मुक्त के नाम पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर बिना गड्ढा मुक्त कराए ही पैसा निकालने का आरोप लगाया।कहा कि सड़कों पर जांच के दौरान सभी मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे आज भी मिलेंगे।उन्होंने उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।