प्राथमिक शिक्षक संघ मवई का चुनाव संपन्न  आरिफ बने अध्यक्ष,संजय सिंह मंत्री,प्रहलाद कोषाध्यक्ष

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ मुजतबा खान की रिपोर्ट

 

भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के मवई शाखा का चुनाव सोमवार को बीआरसी नेवरा स्थित मैदान में काफी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ।इस दौरान आरिफ़ खान अध्यक्ष और संजय सिंह मंत्री व प्रह्लाद कोषध्यक्ष चुने गये।
सोमवार सुबह दस बजे शुरू हुए चुनाव में 368 मतों के सापेक्ष 299 मतदाताओं(अध्यापकों)ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।जिसके बाद शुरू हुई मतगणना में अध्यक्ष पद के लिए पड़े हुए 299 में से 295 मत वैध और 04 मत अवैध पाए गए।इस पद के लिए आरिफ खान को 179 मत मिले वही प्रतिद्वंद्वी आशुतोष को महज 116 मतों से संतोष करना पड़ा।मंत्री पद के लिए 299 में से 297 वैध मत पाए गए और 2 मत अवैध घोषित हुए जिनमे संजय सिंह को 239 और शिव शंकर को 58 मत हासिल हुए।कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में प्रहलाद को 149 और रामकुमार कनौजिया को 148 मत प्राप्त हुए।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने बताया कि विजयी तीनो प्रत्याशियों के पैनल एक ही होने के कारण तीनों विजयी पदाधिकारी को पद और गोपनीयता की सपथ दिलाई गई।इस चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए अनूप मिश्रा जिला संगठन मंत्री को चुनाव पर्यवेक्षक और जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह और ब्लाक मंत्री अमानीगंज उद्धव श्याम तिवारी को चुनाव अधिकारी नामित किया गया था।पूरी चुनाव प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उपनिरीक्षक संजय यादव के साथ सिपाही उदयभान अभिषेक कुमार मौजूद रहे।वही इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 अनवर हुसैन खा,पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शुक्ल,आदित्य तिवारी,सैयद वजीउद्दीन अशरफ,मो0 कलीम,ताराचंद तन्हा,शुब्बू खा,मो सुहेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!