मसौली बाराबंकी। कस्बा मसौली में निकले तीन कोरोनामरीज से लोगो में खलबली मच गयी। सीएचसी बड़ागाँव की पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों कोरोना पीड़ितो को एल वन अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताते चलें कि गुरुवार की देर रात्रि आयी रिपोर्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव के कस्बा मसौली के मोहल्ला कटरा में एक ही घर में सास बहू की रिपॉर्ट पॉजिटिव पायी गयी। मोहल्ले में कोरोना मरीज की सूचना मिलते ही लोग सहम गये। तीसरा मरीज कस्बा मसौली के ही मोहल्ला हुसैनगंज का है। रिपोर्ट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव की टीम ने पहुंचकर तीनों मरीजों को एम्बुलेन्स से कोविड 19 एल वन अस्पताल में भर्ती कराया है।
■■ लेखपाल ने कराया छिड़काव ■■
कस्बे में एक साथ तीन कोरोना मरीज मिलने से डरे लोगो को संयम बरतने की अपील करते हुए हल्का लेखपाल धर्मानन्द ने कोरोना पीड़ितो के मोहल्ले को सेनिट्राइज कराया तथा लोगो से बिना मास्क के बाहर न निकलने की अपील की।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।