कूड़ा का ढ़ेर जलवाने पर किसान यूनियन ने मांगपत्र देकर अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे की अगुवाई में किसानों ने सोमवार को एसडीएम से मिलकर पराली और गन्ना पत्ती जलाने की फर्जी सूचना पर मुकदमा दर्ज किए जाने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका परिषद रुदौली के शहर के प्रमुख मार्गों के किनारे कूड़े को आग लगाकर समाप्त करने की जांच करा कार्यवाही करने का पांच सूत्री मांग पत्र एसडीएम रुदौली को सौपा।
भाकियू के प्रदेश सचिव ने एसडीम से नगर पालिका के रुदौली रैछघाट रोड पर मड़हा पुल के निकट और दशहरा मेला मैदान करीमपुर के निकट पुल के पास महीने से नगर पालिका परिषद के कूड़े को जलाए जाने की शिकायत करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की।भाकियू ने अपने मांग पत्र में कहा है कि पराली और गन्ने की पत्ती से ज्यादा प्रदूषण ईट भट्ठों कोयले से चलने वाले उद्योग और मिलो से निकलता है। अधिकारी केवल किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया किसान यूनियन की शिकायत को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली को जांच के लिए भेजा गया है।इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष भोला सिंह,दुर्गेश कुमार सिंह,रमेश मिश्रा सहित बहुत से किसान मौजूद रहे।

Don`t copy text!