मण्डी समिति ने बांटे किसानों को कैरेट व् प्लास्टिक
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)मण्डी समिति रुदौली में सोमवार को सहयोग सहायता के अंतरगर्त प्लास्टिक सीट व किसानों को कैरेट वितरण किए जाने के दौरान भारी अनियमितता प्रकाश मे आई है।दिनेश दूबे ने सचिव पर वितरण में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम/सभापति मण्डी समिति विपिन सिंह ने किया।
उप जिलाधिकारी ने किसानों और व्यापारियो को संबोधित करते हुए कहा कि किसान पैदा हुई सब्जियों को सुरक्षित तरीके से सब्जी मंडी पहुंचाएं।सब्जियों और फलों का नुकसान बचने पर उन्हें उचित कीमत मिल सके।कहा की सब्जी और फल की बढ़ती मांग से किसानों और सब्जी व फल व्यापारियों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है।मण्डी समिति के सचिव विनय शंकर राय ने बताया कि 60 व्यापारियों को चार चार प्लास्टिक सीट व 124 किसानो को चार चार प्लास्टिक कैरेट वितरण किया गया है।श्री राय ने बताया कि किसानों को कैरेट वितरण का मुख्य उददेश्य है कि केला,आम व टमाटर को सुरक्षित मण्डी ला सके।वही चेयरमैन जब्बार अली के कार्यक्रम मे न पहुचने से अफवाहों का बाजार गर्म रहा।जबकि श्री अली की दो बेटियों की शादी होने की वजह से वे कार्यक्रम में नहीं पहुँच सके।वही किसान नेता दिनेश दूबे ने मण्डी सचिव पर व्यापारियों से मिलीभगत करने व जरुरत मंद किसानों को कैरेट न देने का आरोप लगाया है।इस मौके पर व्यापारी नेता श्याम बाबू गुप्ता,पन्नालाल,चांद मियां,पूर्व सभासद आफाक रज़वी,क्षेत्र पंचायत सदस्य अरशद हुसैन आदि मौजूद रहे।