जियारत के लिए 6 महीने बाद खुली दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
नई दिल्ली । कोरोनाकाल के कारण देश के सभी धार्मिक स्थल, मंदिर-मस्जिद और दरगाह बंद कर दिए गए थे अब आनलॉक 4 में अब दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह रविवार को एक बार फिर आम जनता के लिए खुल गई है। दरगाह में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन कर सकें, इसके लिए जगह-जगह निशान भी बनाए गए हैं। लोगों के लिए सैनेटाइजर्स भी रखे गए हैं। बता दें कि मार्च में तबलीगी जमात मुख्यालय में कोरोना वायरस के कई सारे मामले सामने आए थे, जिस वजह से ये कोविड-19 हॉटस्पॉट बन गया था। इस वजह से दरगाह के आसपास का क्षेत्र भी कंटेनमेंट जोन में आ गया था और इसे बंद कर दिया गया था। अब लगभग 6 महीने बाद दरगाह एक बार फिर से आम जानता के लिए खोल दी गई है। यहां आने वाले लोगों को कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगे और उन्हें 15 मिनट के अधिक समय तक रुकने की अनुमति नहीं होगी। दरगाह में आने वाले लोगों के हाथ सैनिटाइज करने के लिए कई सारी जगह बनाई गई हैं। साथ ही दरगाह के अंदर लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा। दरगाह में लोगों को बैग या सामान ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी। साथ ही यहां किसी को प्रतीक्षा करने या बैठने की भी अनुमति नहीं होगी।
Related Posts