शादी के मंडप में 6 फेरे लेने के बाद बोलीं दुल्हन, काला है दूल्हा इसलिये नहीं लूंगी 7वां फेरा, नहीं करूंगी शादी
कानपुर l दरअसल सचेंडी के एक गांव में किसान के बेटी की शादी थी. बारात बैंडबाजे के साथ बिठूर के नारामऊ से देर शाम पहुंची तो द्वारचार के बाद खान-पान और जयमाला हुआl कानपुर में रविवार देर रात एक दुल्हन ने 6 फेरों के बाद शादी से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक जयमाला के बाद युवती ने दूल्हे के साथ 6 फेरे लिए, सातवें फेरे पर रुक गई.
बोलीं, दूल्हा काला है, शादी नहीं करूंगी. इससे दूसरे दिन बिठूर से आई बारात बैरंग लौट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन के परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी मान मनौवल के बाद भी दुल्हन नहीं मानी.
Related Posts