.कुं. दीपा चतुर्वेदी होंगी पन्ना जिले में पवई तहसील की तहसीलदार: देवेंद्रनगर तहसील में रही पदस्थ.!!

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तहसील पन्ना में तहसीलदार रहने के दौरान कुं. दीपा चतुर्वेदी के प्रशासनिक कार्यों की प्रशंसा

भोपाल l नायब तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी का स्थानांतरण पन्ना जिले में पवई तहसील में तहसीलदार पद पर किया गया है l वह देवेंद्रनगर तहसील में तहसीलदार थी, प्रशासनिक कार्यों को करने के साथ जनता की समस्याओं को सुना है l इसके पहले पन्ना जिले में पन्ना तहसील में पदस्थ रहकर तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी ने जिले में कोरोना वायरस महामारी से लोगों को जागरूक किया l उन्होंने गरीबों की मदद के लिए स्वयं राहत कोष में जमा की l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी के प्रशासनिक कार्यों की प्रशंसा की l तहसील देवेंद्रनगर पहुंचकर तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी ने उत्कृष्ट कार्य किए l उन्होंने हमेशा प्रशासनिक कर्मचारियों एवं पटवारियों को हिदायत दी कि जनता का कार्य समय पर करें, हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की समस्या को सामना न करना पड़े l तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी ने स्वयं क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी और तत्काल समस्याओं का समाधान किया l स्थानांतरण सूची में निकेत चौरसिया तहसीलदार गुन्नौर, राजेंद्र सिंह तहसीलदार देवेंद्रनगर, रविशंकर शुक्ला प्रभारी तहसीलदार सिमरिया, संदीप सिंह प्रभारी तहसीलदार बिसानी, उमेश तिवारी प्रभारी तहसीलदार शाहनगर किया गया है l

 

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

Don`t copy text!