प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ कफन ओढ़ कर छाया चौराहे पर प्रदर्शन हुआ !
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी समाजवादी युवजन सभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन के नेतृत्व में प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ कफन ओढ़ कर घंटे लगातार छाया चौराहे पर प्रदर्शन हुआ !समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर विपक्ष की आवाज को अनसुना कर देती है। उन्होंने दावा किया, ‘‘ कोरोना से पहले भी स्थिति भयावह थी और अब जो आंकड़े आ रहे हैं उसके मुताबिक कोरोना संकट के कारण ही 13.5 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं। हम बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को बार-बार आगाह करते हैं, लेकिन उसके कान पर जूं नहीं रेंगती।’’
समाजवादी युवजन सभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि ‘‘सरकार के लोग कोरोना महामारी और अर्थव्यवस्था की तबाही को दैवीय घटना (ऐक्ट ऑफ गॉड) कह रहे हैं। अर्थव्यस्था की स्थिति के लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। नोटबंदी, बिना तैयारी के जीएसटी लागू करने और गलत ढंग से लॉकडाउन करने के कारण हालात खराब हुए।’’ आगे जिला अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने कहा कि उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर भी ध्यान दे। इसको लेकर हम सरकार पर दबाव बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे। यह अभियान भी इसीलिए शुरू किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड दाने से देखें कामरान सलमान गजी सद्दाम हुसैन आमिर अली अलीम ऋषभ सिंह शिवम वर्मा अनुज सिंह अतहर अमित पांडे प्रसाद गुप्ता जितेंद्र साहू वसीक सोलंकी आज समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे !
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)