राष्ट्रीय पोषण माह का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

जनपदभर में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 07 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ कलेक्ट्रेट प्रांगण में विधिवत फीता काटकर किया गया। डीएम ने इस दौरान आईसीडीएस विभाग द्वारा लगाई गई स्टॉल का भी निरीक्षण कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बनाई गई भव्य रंगोली की काफी सराहना की।

डीएम ने कहा कि पोषण माह को वजन अभियान के रूप में मनाया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त प्रसव केन्द्रों पर जन्म के समय वजन एवं आशा द्वारा वजन करना एव गंभीर, कमजोर बच्चों को स्वास्थ्य इकाई रैफर कराना प्राथमिकता पर किया जाए। पंचायती राज विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों के परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराये जाए। कुपोषित बच्चों के परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएं। कृषि विभाग, उद्यान विभाग द्वारा पोषण वाटिका, किचन गार्डेन हेतु पौधे व बीज उपलब्ध कराये जाए। राष्ट्रीय पोषण माह 7 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा।

इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, सीएम डॉ अरविंद कुमार गर्ग, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह, सीएमएस डॉ प्रदीप कुमार, डॉ राजेश अग्रवाल, सीडीपीओ राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!