ग्राम पंचायत सदस्य संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकरण ने पकड़ा तूल प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता ।
बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी बनाये गये ग्राम पंचायत सदस्य संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष के पक्ष में जिले के हजारो कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा और आन्दोलन की चेतावनी दी। शिवानी सिंह ने कहा कि चुनावी रंजिश के कारण फर्जी मुकदमें में फसाया गया तो पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष के प्रकरण को मंगलवार सुबह प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से भी मिल करके अवगत कराया जायेगा। जानकारी के अनुसार, कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के एक गांव निवासिनी विवाहिता बीते माह 7 अक्टूबर को संदिग्ध अवस्था में लापता हो गयी थी। बाद में 12 नवम्बर को विवाहिता की मां ने कोतवाली फतेहपुर में जाकर अपनी बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें मुख्य रुप से ग्राम पंचायत सदस्य संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जय नारायन पटवा को आरोपी बनाया गया था। इस बात की जानकारी जब जय नारायन पटवा को हुई तो उनके समर्थकों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। प्रधानी चुनावी रंजिश में पटवा को आरोपी बनाये जाने के कारण समर्थकों ने गत् दिनों पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया था और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जांच का आश्वासन भी दिया था। सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत सदस्य संघ की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ देवा रोड स्थित गांधी भवन से प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में वहां पर मौजूद अतिरिक्त मजिस्टेªट को ज्ञापन सौंपकर उक्त पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम से मुलाकात कर एक ज्ञापन उनको भी सौपा। अपर पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश भी दिये। इस मौके पर बोलती हुई ग्राम पंचायत सदस्य संघ की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी सिंह ने कहा कि अगर उक्त मामले की निष्पक्ष जांच न की गयी और जय नारायन पटवा को फर्जी मुकदमें में फंसाने की साजिश रचने वालों को पुलिस ने दण्डित नही किया तो ग्राम पंचायत सदस्य संघ की हजारो महिला कार्यकर्ता आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रुप से जिला संयोजक धु्रव कुमार सिंह, जिला संरक्षक विद्या सागर पाण्डेय, विमलेश कुमार, अम्बरीश कुमार, अखिलेश कुमार, राम विजय पाण्डेय, प्रेम नारायन सिंह, कन्हैया लाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
बाक्स
केशव प्रसाद मौर्या से करेंगे मुलाकात
बाराबंकी। ग्राम पंचायत सदस्य संघ की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी सिंह ने इस मुद्दे को लेकर आगामी 26 नवम्बर को राजधानी लखनऊ में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत करायेंगी। उन्होने यह भी कहा कि उसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात करके इस मामले को उनके संज्ञान में भी डाला जायेगा। कुल मिलाकर बेगुनाह पटवा को बचाने के खातिर ग्राम पंचायत सदस्य संघ के अलावा भारतीय किसान यूनियन भानु गुट और भारतीय किसान मजदूर यूनियन सक्षम गुट के पदाधिकारियों ने भी गम्भीरता से लिया है।