चाइल्ड लाइन ने रेस्टोरेंट व ढाबों पर बालश्रम न कराने के प्रति किया जागरुक

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। सोमवार को चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा ‘नो चाइल्ड लेबर अभियान‘ के तहत अहमदपुर टोल प्लाजा का भ्रमण किया। जिसमें समस्त रेस्टोरेंट, ढाबा व गैरेज पर जागरूकता करते हुए लोगों से अपील की कि कोई भी बच्चा बाल मजदूरी व भिक्षावृत्ति में लिप्त दिखे तो इसकी सूचना 1098 को दें। बच्चों के हाथों से काम नहीं बल्कि पेन कॉपी के साथ शिक्षा देना अनिवार्य है। बाल मजदूरी से बच्चों को शारीरिक मानसिक आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते हैं और उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। इसलिए पढ़ने लिखने की उम्र में बाल मजदूरी व भिक्षावृत्ति जैसे काम नहीं कराने चाहिए बच्चों को जब पढ़ लिखकर होगा ज्ञान तभी तो होगा भारत देश महान। उक्त बात चाइल्ड लाइन जिला उपकेंद्र बनीकोड के टीम लीडर अवधेश कुमार ने कही और बच्चों से काम न लेने की अपील की। चाइल्डलाइन टीम टोल प्लाजा इंचार्ज ए.एस.चैहान से मुलाकात किया और उनसे बाल तस्करी को लेकर बात की और कहा बच्चा बाल तस्करी का शिकार किसी के सक्रिय होने से उसकी जिंदगी बच सकती है। इसलिए आप से निवेदन है कि जब भी कोई बच्चा संदिग्ध अवस्था में गाड़ी में दिखे तो आप पुलिस व चाइल्ड लाइन 1098 को सूचित करें। जिससे उस बच्चे को बाल तस्करी से बचाया जा सके। टीम द्वारा नो चाइल्ड लेबर अभियान व भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को छुड़ाने का काम किया जा रहा है। जिस पर ए.एस. चैहान ने कहा यह काम बहुत ही सराहनीय है मैं चाइल्ड लाइन निदेशक रत्नेश कुमार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इन बच्चों के बारे में सोचा मैं अक्सर देखता हूं की टोल प्लाजा के दोनों तरफ भीख मांगने वाले बच्चे मिल जाते हैं जो काफी संख्या में रहते हैं पर जब से चाइल्ड लाइन टीम यहां पर आउटरीच कर रही है तब से बच्चे यहां नहीं मिल रहे हैं। क्योंकि गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है इसमें बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर भीख मांगने का काम करते हैं। चाइल्डलाइन टीम द्वारा इस तरह का कार्य अति सराहनीय है क्योंकि मैं देखता हूं कि आसपास के रेस्टोरेंट ढाबा पर बाल मजदूरी करने वाले बच्चे व भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चे काफी संख्या में थे। पर टीम द्वारा आउटरीच करने पर अब बच्चे नहीं दिख रहे हैं। इस अभियान में अहमदपुर चैकी इंचार्ज सत्येंद्र पांडे, कांस्टेबल रोहित चैधरी, चाइल्ड लाइन कोलैब से पंकज राणा, मनीष सिंह, जीनत बेबी शामिल रही।

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!