नगर के एबीएसए ने वितरित की माड्यूल

मामुन अंसारी संवाददाता एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के शिक्षको व शिक्षा मित्रों को राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ द्वारा भेजी गयीं माड्यूल- ध्यानाकर्षण, आधारशिला व शिक्षण संग्रह का वितरण नगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार द्वारा किया गया। वितरण करते हुए जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी शिक्षकों व शिक्षा मित्रों के लिए यह मॉड्यूल बहुत उपयोगी है। इसके नियमित उपयोग से शिक्षा की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी और प्रेरक नगर बनाने का लक्ष्य शीघ्र पूर्ण होगा। तथा इसके अभ्यास से शिक्षक स्वयं को आधुनिक शिक्षा नीति के अनुसार तैयार कर सकेंगे। इस अवसर पर मौजूद समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने मॉड्यूल को आकर्षक व अत्याधिक उपयोगी बताया। मॉड्यूल प्राप्त करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं में मुख्य रुप से गौरी रस्तोगी, निगहत जहाँ, गीता वर्मा, अनीसा खातून, स्वालिहा सिद्दीकी, रौशन जहाँ, जमाल अजीज तथा शिक्षा मित्रों में अलीमुद्दीन, ललिता मौर्या, रिनी जायसवाल आदि लोग मौजूद रहें।

मामुन अंसारी एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी

 

Don`t copy text!