कोठी बाराबंकी। कोठी पुलिस ने गश्त के दौरान भान मऊ चैराहा जैदपुर जाने वाले मार्ग के समीप दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में चोर अपराधियों व वंचित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए गए अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ के निर्देशन में थाना प्रभारी कोठी सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त नरेश पुत्र ईश्वर दीन निवासी व थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ व रामनरेश सिंह पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ सिंह निवासी ग्राम माती थाना बंथरा जनपद लखनऊ को 20 20 ग्राम मार्फीन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वालों में उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत सिंह, परमेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।
Related Posts