बाराबंकी। जिले मे तबडतोड़ चोरियों से आम जनता हलाक है तो वही हैदरगढ़ पुलिस ने एक वाहन चोर को मोटर साइकिल के साथ धर-दबोचा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले भर मे वाहन चोरों व अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान मे हैदरगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हैदरगढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह की अगुवाई मे उ० नि० लालता प्रसाद व कांस्टेबल रोहित, सुमित सोमवार को सुबह दस बजे शाहपुर भक्तन मोड़ के पास वाहन चेकींग के दौरान अभियुक्त सूरज पुत्र बेचालाल निवासी थाना लोनीकटरा ग्राम बीजैली के पास से चोरी की मोटर साइकिल प्लेटिना यूपी 41 के 4423 बरामद किया । फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त सूरज को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Related Posts