बहराइच 09 सितम्बर। जिलाधिकारी शम्भु कुमार की प्रेरणा से उप जिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल आई.ए.एस. ने ‘‘मेरा तहसील मेरा गौरव’’ के तहत तहसील नानपारा में ड्रेस कोड लागू किया है। अब यहां के सभी लेखपाल हल्की नीली कलर की शर्ट, काले रंग की पैंट और काले रंग के जूते में दिखेंगे। तहसील के सभी लेखपालों एवं कर्मचारियों के पहचान पत्र भी बनाये जायेंगे जिससे आमजन को काफी सुविधा होगी। लेखपालों के लिए ड्रेस कोड लागू करने वाली नानपारा प्रदेश की पहली तहसील है। मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को ड्रेस में ही तहसील आने और गांव जाने के लिए शपथ दिलाई।
Related Posts