जेल में बंद अपराधियों पर रहेगी अब मुख्यालय की नजर

Smnews

इटावा। जिला कारगार में अब शातिर अपराधियों की हरकतों को सीधे मुख्यालय में देखा जायेगा। इसके लिए जिला कारागार में एक टॉवर लगाया जा रहा है जिससे सी सी टी वी कैमरों की पिक्चर सीधे मुख्यालय दिखेगी।
जिला जेल में बंद कुख्यात अपराधियो के साथ साथ जेल में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी भी अब मुख्यालय नजर में होंगे। इस व्यवस्था के चलते यह उम्मीद की जा रही है कि जेलों में अब कैदियों की हरकतों के साथ साथ उनके साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है यह भी अब मुख्यालय की नजर में रहेगा। जिला जेल में पिछले दिनों कई बन्दी जेल फरार हो चुके हैं तो कुछ आत्महत्या भी कर चुके हैं। इस मामले में जेल प्रशासन कई बार सवालों के घेरे में भी आ चुका है लेकिन अब जेल में अगर कोई गड़बड़ी होती है तो वह सीधे मुख्यालय पर देखी जाएगी। अब जेल में किसी की तानाशाही नही चल पाएगी।

Don`t copy text!