भाजपा ने रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ किया भद्दा मजाक: धर्मराज सदर विधायक ने किसान व छात्रों के साथ गन्ना सस्थान मे दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। पूरे प्रदेश भर मे योगी सरकार के खिलाफ समाजवादियो ने मोर्चा खोला और जमकर धरना प्रदर्शन कर विरोध कर सरकार बर्खास्त करने की माँग की है। वहीं आज नवाबगंज मे विधायक सुरेश यादव तथा सपा जिलाध्यक्ष हफीज अयाज के नेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गन्ना दफ्तर में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया एवं राज्यपाल महोदया को संबोधित करते हुए 16 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी है पूरे प्रदेश में भय और अराजकता का माहौल बना हुआ है सरकार का संरक्षण प्राप्त अपराधी खुले आम सड़कों पर घूम रहे हैं और अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है और सरकार आंखो में पट्टी बांधकर मौन धारण किए हुए है। विधायक धर्मराज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं और छात्रों को छलने का काम किया है 2 करोड़ रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया गया है युवाओं छात्रों बेरोजगारो को रोजगार मांगने पर सरकार लाठियां बरसाती है सरकार की युवाओं को बंधुआ मजदूर बनाने की नीति ही देश की सरकार का गुजरात माडल है। सरकार की तुगलकी नीतियों के चलते आज के युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लग गया है। विधायक धर्मराज ने सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल,बढ़ती हुई बेरोजगारी, बढ़ती बिजली दरों, एवं शहरी छेत्र में जर्जर हो चुकी सड़कों को लेकर सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार की तानाशाही के चलते प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है,लेकिन सरकार अपना तुगलकी फरमान जारी कर आम जनमानस का शोषण कर रही है। किसान बिल ला कर किसानों को छला जा रहा है बढ़ती बिजली की दरें गरीबों की जेब और थाली दोनों खाली कर रही है। सरकार द्वारा दिए गए आपदा में अवसर तलाशने के नारे पर तंज कसते हुए विधायक धर्मराज ने कहा कि सरकार कोरोना के नाम पर भ्रष्टाचार करने में लगी हुई है जो किट सरकार को सस्ते में खरीदने चाहिए जनता के पैसे का दुरुपयोग करते हुए सरकार किट को दुगुने दामो में खरीद रही है। विधायक धर्मराज ने कहा कि सरकार की पूंजीवादी नीति से प्रदेश का गरीब व कमजोर वर्ग बड़ी बुरी तरह प्रभावित हैं सरकार द्वारा महंगी शिक्षा, निजीकरण, भ्रष्टाचार, निजीकरण को बढ़ावा देना जहां संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है। वही दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के अधिकारो पर कुठाराघात है दलितों, पिछड़ों व समाज के किसी भी कमजोर वर्ग के अधिकारो के खिलाफ किसी भी निर्णय का समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करती है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की समस्या को हल करने के बजाए झूठ बोलने में लगी है प्रदेश में किसानों को यूरिया की समस्या है यूरिया की कालाबाजारी तेजी से हो रही है लेकिन सरकार किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने के बजाए अपनी आंखे मूंद कर खुद ही अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राम गोपाल रावत आशीष सिंह आर्यन, प्रीतम सिंह वर्मा, विनय कुमार यादव, हुमायूं नईम खां, नसीम कीर्ति, रमेश यादव प्रति देवा, ताज बाबा रईन, संतोष जयसवाल, सलमान सल्लू, हफीज सलमानी, आंनद,हिमांशु वर्मा विक्की, नरेंद्र रावत, मुन्ना यादव, मो युसुफ अब्दुल्ला समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

 

Don`t copy text!