1 से 7 अक्टूबर तक होगा गांधी सप्ताह कार्यक्रम
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक गांधी भवन में आयोजित हुई। बैठक में आगामी 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक होने वाले गांधी सप्ताह के कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे गांधी जयन्ती समारोह (कार्यक्रम) के अध्यक्ष मो. उमेर अहमद किदवई ने कहा कि सन् 1978 से निरंतर गांधी जयन्ती पर होने वाले विविध कार्यक्रम इस वर्ष भी परम्परागत रूप से आयोजित होंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की नियमावली के अनुसार परम्परागत तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले गांधी सप्ताह के समस्त कार्यक्रम देवा रोड स्थित गांधी भवन में होंगे। श्री किदवई ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती का समापन 01 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे। वहीं 02 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक गांधीजी की 151वीं जयन्ती मनायी जाएगी। जिन कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोगों को ही शामिल किया जाएगा। गांधी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती पर वर्चुअल कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि प्रख्यात गांधीवादी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमल मोरारका होंगे। जिसकी अध्यक्षता पùश्री रामबहादुर राय करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यशभारती सम्मानित प्रख्यात पत्रकार हेमंत शर्मा, समाजवादी चिन्तक सगीर अहमद होंगे। वर्चुअल कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन जश्न-ए-उर्दू के संयोजक सैय्यद फरहान वास्ती करेंगे। बैठक का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अनवर महबूब किदवई, विनय कुमार सिंह, हसमत उल्ला, अशोक शुक्ला, अतीकुर्रहमान ‘सज्जन’, परवेज अहमद, सलाउद्दीन किदवई, मृत्युंजय शर्मा, दानिश आजम वारसी, हुमायूं नईम खान, असलम बबलू, सरदार राजा सिंह, अजीज अहमद अज्जू, अंकुर माथुर, नसीम खान, देवेन्द्र प्रताप सिंह ज्ञानू, दिनेश निषाद, सोनू यादव, सहित कई लोग मौजूद रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)