शहर के दरोगाबाग मोहल्ला स्थित एक अस्पताल में काम के दौरान जख्मी हुए मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताय़ा जाता है कि वह करंट की चपेट में आ गया था। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मजदूर बेहोशी की हालत में मिला था। भाई ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
शहर के कब्बाखेड़ा गांव का रामदास दिहाड़ी मजदूरी करता था। दरोगाबाग स्थित एक निजी अस्पताल में निर्माण कार्य के दौरान पांच सितंबर को लिफ्ट से मिट्टी चढ़ाते समय वह गिर गया। साथी मजदूर ने शोर मचाया कि करंट लग गया। अस्पताल में उसका इलाज किया जाने लगा। मामले की जानकारी पीड़ित के घरवालों को दी गई। रविवार रात अस्पताल प्रशासन ने रामदास के घरवालों को सूचना दी। पुलिस को भी जानकारी दी।
भाई राजेश ने कहा कि डॉक्टर ने सूचना हार्टअटैक की दी थी, जबकि साथ में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने करंट की बात कही। भाई ने लापरवाही का आरोप लगाया है। उसने अस्पताल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया था। तीन लाख रुपय खर्च हुए पर उसे बचाया नहीं जा सका। कोई परिजन अस्पताल में नौकरी करना चाहता है तो वह देंगे।
Related Posts