विधुत विभाग ने लगाया विद्युत बकाएदारों के लिए आसान किश्त योजना कैम्प

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जितेंद्र यादव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)विद्युत बकाएदारों के लिए आसान किश्त योजना कैम्प तहसील सभागार में क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।कैम्प में दोपहर 12 बजे तक 37 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया जबकि 300 उपभोक्ताओं ने योजना में रुचि प्रदर्शित करते हुए पंजीकरण कराने की बात कही।
कैम्प में बतौर मुख्यअतिथि मौजूद विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि आसान किश्त योजना से रुदौली विधान सभा के करीब 49 हजार 704 उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।जिसके लिए बिजली विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर आसान किश्त योजना के बारे में बता रहे है।श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पहली बार ऐसी योजना लाई गई है।जिसमे शत प्रतिशत व्याज माफी के साथ शहरी क्षेत्रों उपभोक्ताओं को 12 किश्तों और ग्रामीण उपभोक्ताओं को 24 किश्तों भुगतान की सुविधा है।उपभोक्ता योजना के तहत 31 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते है।श्री यादव ने मीनापुर फगौली में निर्माणाधीन बिजली घर को 31 जनवरी व सैदपुर का निर्माणाधीन बिजली घर मार्च तक शुरू हो जाने की बात कही।वही मुख्य अभियंता एके सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आसान क़िस्त योजना बनाई गई है।उन्होंने बताया कि इस योजना में पंजीकरण कराने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का 31 अक्टूबर तक सर चार्ज माफ हो जाएगा।कैम्प में मुख्य रूप से मुख्य अभियंता इंजीनियर एके सिंह,अधीक्षण अभियंता इंजी रविन्द्र गुप्ता,अधिशासी अभियंता एसके पांडेय,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,एसडीओ रुदौली आरके सिंह,जेई विकास आर्या,विकास पाल,सभासद कुलदीप सोनकर,राज किशोर सिंह,राम प्रताप यादव,विपिन यादव,श्याम दादा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

अधिकारियों ने मीरमऊ व सुनबा कैम्प का किया निरीक्षण

तहसील सभागार में आयोजित कैम्प के बाद विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता एके सिंह,अधीक्षण अभियंता रविन्द्र गुप्ता ने एसडीओ रुदौली आर के सिंह के साथ मे बाबा बाजार क्षेत्र के मीरमऊ व सुनबा गांव में लगे कैम्प का भी औचक निरीक्षण किया।इस दौरान अधिकारियों ने बाबा बाजार फीडर के जेई श्रवण कुमार को कम राजस्व वसूली के लिए फटकार भी लगाई।अधिकारियों ने जेई को राजस्व वसूली में सुधार लाने के निर्देश दिए।

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जितेंद्र यादव की रिपोर्ट

Don`t copy text!