काफी पीने की बात को लेकर बाराती व् घराती भिड़े पुलिस के पहुँचने पर मामला हुआ शांत

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली के पेटुवागंज गांव में गुरुवार की रात आए बराती और घरातियो में काफी पीने की बात को लेकर हुए विवाद में काफी तनातनी बढ़ गई।घराती के गांव वालों द्वारा बारातियों को मारने की धमकी के बाद पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली के पेटुवागंज गांव के मातादीन यादव की बेटी की बारात थाना खंडासा के करिया का पुरवा गांव से आई थी। द्वारचार के समय दरवाजे पर आए बारातियों से काफी पीने को लेकर घराती से हो रहा विवाद देखते देखते मारपीट में बदल गया।इस बीच सूचना मिलने पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।कोतवाली पुलिस के भारी संख्या में मौके पर पहुचने पर मामला शांत हुआ।इस बीच काफी संख्या में बाराती वापस चले गए।कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया किसी भी प्रकार की कोई लिखित शिकायत किसी पक्ष ने नहीं दी है।रात में पक्षों के बीच शांति होने के बाद विवाह शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

Don`t copy text!