मसौली पुलिस रही सतर्क

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को लेकर आने वाले निर्णय के कारण मसौली पुलिस काफी सतर्क रही। गांव एव कस्बो में पुलिस का विशेष पहरा रहा सीओ रामनगर एव प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और भाई चारा अपनाने की अपील की। उल्लेखनीय हो कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के 28 के बाद आने वाले फैसले को लेकर वुधवार को पुलिस काफी सतर्क रही। क्षेत्र के कस्बा सहादतगंज, अनुपगंज, बांसा, बड़ागाँव, त्रिलोकपूर, शहाबपुर, सुरसंडा सहित संवेदनशील क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह, चैकी प्रभारी सहादतगंज, चैकी प्रभारी त्रिलोकपूर महेश सिंह ने लोगों से बातचीत करते हुए अदालत के फैसले पर अमल करते हुए शांति कायम रखने की अपील की साथ उपद्रवियों से निपटने को लेकर पुलिस की तैयारी से भी अवगत कराया गया।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

Don`t copy text!