रामनगर विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बांटे स्वीकृत पत्र

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता ।

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास पात्र लाभार्थियो को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित कार्यक्रम ब्लाक सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी ने एसडीएम की मौजूदगी मे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया। ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर आवास स्वीकृत पत्र कार्यक्रम में विधायक शरद अवस्थी ने भाजपा सरकार के द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे मे बताया कि केन्द्र सरकार की मंशा है कि देश मे गरीबी रेखा की लाइन मे खड़े हर उस गरीब को आवास दिया जाए जिसके पास छत नही है।ताकि देश के हर गरीब को सर छुपाने को छत मिल सके और वह समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सम्मानित जीवन जी सके और महिलाओं से अपील की। वह अपने आवास के पैसों को पति, बेटा पिता को न दें आवास का पैसा मकान बनाने में ही लगायें इधर उधर खर्च न होने दें व बीडीओ से कहा कि विकलांगों को लैट्रिन व आवास में प्राथमिकता दें। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 73 ग्राम पंचायतो के 308 आवास के लाभार्थियो को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कमेलश कुमार ने लाभार्थियों से आवास मानक के अनुसार ही निर्माण करें। जिन लाभार्थियों के पास गैस कनेक्शन नहीं है उसको उज्वाला योजना से गैस कनेक्शन मिलेगा और जिनके पास लाइट नहीं है उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अन्तर्गत बिजली कनेक्शन फ्री दिया जायेगा। इस मौके पर मोहम्मद इरफान प्रधान, पवन पाण्डेय, संजय वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सहित तमाम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।

Don`t copy text!