स्वस्थ्य शरीर के लिये जरुरी है खेलकूद: अरुण वर्मा आरबीपीजी कालेज में दो दिवसीय प्रतियोगिता सम्पन्न

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।

बाराबंकी। स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। स्वस्थ्य शरीर के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन परम आवश्यक है। खेल से छात्र-छात्राओं को छिपी आन्तरिक प्रतिभावों को निखारने का अवसर मिलता है। इसलिए समय पर खेल कूद प्रतियोगितओं को आयोजन होना आवश्यक है। ये बात सहयोगी कालेज आरबीपीजी कालेज के प्रबन्धक अरूण कुमार वर्मा ने दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर की। इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. उदय प्रताप सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं में आपसी भाईचारे की भावना विकसित होती है तथा आत्मबल की भावना प्रबल होती है। दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के क्रम में क्रिकेट प्रतियोगिता में एम.ए. के छात्र मो. रासीद की टीम जीता तथा स्नातक वर्ष की छात्र अर्पित वर्मा, कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कमला की टीम ने प्रथम तथा रजनी देवी की टीम ने द्वितीय स्थान बालक वर्ग में मुकुल आनन्द की टीम ने प्रथम व हरिकरन की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगित में बालक वर्ग 400मी0 दौड़ में आर्दश कुमार को प्रथम स्थान बालिका वर्ग में कमला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गोला फेक प्रतियोगिता में मो. आसिफ को प्रथम स्थान तथा बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में स्वाती की टीम प्रथम तथा लक्ष्मी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डाॅ. दारासिंह, विनोद कुमार गौतम, डाॅ. प्रज्ञा सिंह, पुष्पलता वर्मा, अवधराम, अनीता कुमारी, पिं्रयका चैधरी, राहुल गुप्ता, चन्द्रकान्त सिंह, अनुज, अतुल बाथम, रामसमुझ, मधु, आशीष, इन्द्राज, दिनेश, विक्रम सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Don`t copy text!