श्री सांई मंदिर स्थापना दिवस पर निकली शोभायात्रा

करण कुमार शर्मा जिला ब्यूरो लखनऊ।

फतेहपुर बाराबंकी। क्षेत्र के सांई महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व श्री सांई मंदिर स्थापना दिवस बडे ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सांई पालकी यात्रा के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कस्बा फतेहपुर के बेलहरा मार्ग पर स्थित सांई महाविद्यालय में श्री सांई मंदिर का स्थापना दिवस व वार्षिकोत्सव बृहस्पतिवार को बडे हर्षोउल्लास से मनाया गया। सुबह श्री सांई पालकी यात्रा बच्चों द्वारा निकाली गई। इसके पश्चात् श्री सांई मंदिर परिसर में पं0 अखिलेष चंन्द्र शास्त्री द्वारा हवन पूजन व पूर्णाहूति की गई। वही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढकर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि बच्चों को हर क्षेत्र में बढ चढ कर हिस्सा लेने चाहिए, चाहे वह खेल का मैदान हो या कोई सांस्कृतिक मंच। इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास दोनों होता है। कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रबंधक विपिन राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!