फतेहपुर बाराबंकी। सरकारी विद्यालयों में अध्य्यनरत बच्चों को ठंड के मौसम में सर्दी से निजात दिलाने के लिये भाजपा सरकार ने स्वेटर वितरण कार्यक्रम चलाया है, इससे जहां भीषण ठंड में बच्चों को निजात मिलेगी वहीं उनकी पढाई भी सुचारु रुप से चलती रहेगी। भाजपा सरकार छात्रों के उत्थान के प्रति अग्रसर है। उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने निन्दूरा ब्लाक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कतुरीकलां मे स्वेटर वितरण कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने कहा कि ठंड के मौसम में नौनिहालों को ठिठुरने नही दिया जायेगा। गुण्वत्तापरक स्वेटरों से बच्चों को ठंड के मौसम में सर्दी से निजात मिलेगी, उन्हे ठंड में ठिठुर कर विद्यालय जाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने विद्यालय के तमाम बच्चों को स्वेटर वितरित किये, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी अखिलेश कुमार, समेंत अध्यापक व सैकडो अभिभावक मौजूद रहे।
Related Posts