दबंगो ने नष्ट कर डाली दो बीघा केले की खेती

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी।

बाराबंकी। थाना कोठी अन्तर्गत एक दबंग ने पैसों के लेन देन को लेकर दो बीघा में लगे केले के पेड़ काटकर गिरा दिये। सुबह जब पीड़ित को जानकारी हुई तो पीड़ित ने थाना कोठी में नामजद शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार थाना कोठी क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर निवासी संतोष कुमार ने गांव के ही निवासिनी मायाराम पुत्र रामखेलावन रमापति पुत्र मायाराम के साथ में पैसो का लेनदेन चल रहा था। इसी बात को लेकर बीती रात इन दबंगो ने संतोष कुमार की दो बीघा जमीन में लगे केले के पेड़ काटकर गिरा दिये। सूचना मिलने पर पीड़ित ने आज सुबह थाना कोठी में आकर नामजद तहरीर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी।

Don`t copy text!