नई दिल्ली। देश में हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय वायुसेना अपना 88 वां स्थापना दिवस मना रही है। वायुसेना दिवस के मौके पर इस बार भी शानदार परेड और भव्य एयर शो का आयोजन हो रहा है। हर साल की तरह इस बार भी हिंडन बेस पर वायुसेना अपने शौर्य का प्रदर्शन करेगी, और राफेल आसमान में अपनी ताकत दिखाएगा। वायुसेना के एक से एक विमान और जवान हवा में हैरतअंगेज करतब दिखाते दिखेंगे। एयरफोर्स के मुताबिक, परेड में 19 फाइटर जेट, 7 मालवाक एयरक्राफ्ट और 19 हेलीकॉप्टर सहित कुल 56 एयरक्राफ्ट भाग लेंगे। परेड के दौरान राफेल लड़ाकू विमान जगुआर के साथ ‘विजय’ की उड़ान भरेंगे। इसके अलावा सुखोई और तेजस के साथ ‘Transformer’ की उड़ान भरेंगे। वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आठ अक्तूबर को वायु सेना दिवस की परेड में दूसरे विमानों के साथ ही राफेल विमान भी हिस्सा लेगा।’’ वायु सेना ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राफेल 4.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। दोहरे इंजन ओम्नीरोल के साथ हवाई टोही, सटीकता से वार, जहाज रोधी और परमाणु संपन्न, हथियारों से लैस है। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना दिवस का जश्न शुरू हो गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि परेड शरू है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायुसेना दिवस के अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ “नभःस्पृशं दीप्तम्” शौर्य, समर्पण, दक्षता एवं पराक्रम का प्रतीक, नभ प्रहरी, शत्रु नाशक, राष्ट्र रक्षक भारतीय वायुसेना के समस्त वायु वीरों को “भारतीय वायु सेना दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं। युद्धकाल से लेकर शांतिकाल तक आपकी अविस्मरणीय कर्तव्यपरायणता से सम्पूर्ण राष्ट्र गौरवान्वित है। वायुसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योद्धाओं को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना ने 88वें स्थापना दिवस पर सभी योद्धाओं और उनके परिवार को बधाई धी। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना हमेशा देश के आसमान की रक्षा करती रहेगी।
Related Posts