भाजपा नेता को भेजो जेल: प्रदीप कोरी प्रेस वार्ता में बोले कांगे्रसी नेता

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण नारी शक्ति का अपमान किया है जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाशत नही करेगी। बेटी पढाओ, बेटी-बचाओ के नाम पर सत्ता में आयी भाजपा सरकार मे यदि थोड़ी भी नैतिकता बची है तो नारी समाज को अपमानित करने वाले पूर्व नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन भाजपा नेता को भाजपा से बर्खास्त करके अपराध पंजीकृत कर गिरफ्तार करके जेल में भेजे। उक्त प्रतिक्रिया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जनपदीय प्रभारी प्रदीप कोरी ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के हाथरस गैगरेप पर नारी समाज पर की गयी अशोभनीय टिप्पणी पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही। प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी ने कहा कि रंजीत बहादुर क्या आपको पता नही है कि गरीब दलित समाज आज भी आपकी तरह वातानुकूलित कोठी मे नही रह रहा है उनकी बेटियां अरहर, बाजरे, गन्ने के खेत में घास बीनकर उसे बेचकर अपना परिवार चला रही है तो वह कहां मिलेगी। हम उस समाज के लोग है जो नाली, सीवर, मे उतर कर आपकी गंदगी साफ करते है तो मेरे बेटे बेटी नाली में नही तो कहां मिलेगे फिर आप जैसे थोड़ी सोच के लोग बोलेगे कि इनकी बेटियां नाली में क्यो मिलती है। इसमें आपकी गलती नही है भारतीय जनता पार्टी की सोच ही नारी विरोधी है लेकिन सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये आपने जो नारी समाज पर अशोभनीय टिप्पणी करके घोर अपराध किया है उसके लिये कोई भी समाज आपको माफ नही करेगा यदि हाथरस की बेटी को न्याय की मांग हाथरस से कांग्रेस पार्टी ने उठायी है तो रंजीत जी सम्पूर्ण नारी समाज के स्वाभिमान बचाने और आपको इसकी सजा दिलवाने की आवाज बाराबंकी से उठेगी क्योकि हर बेटे का नैतिक दायित्व है कि अपनी मां बहनो की मान-सम्मान की सुरक्षा करे। श्री कोरी ने कहा कि रंजीत आप अपने नाम के आगे से बहादुर शब्द हटा दीजिये क्योकि आपका बयान बहादुरो वाला नही कायरो वाला है हाथरस की बेटी अगर गरीब है तो क्या उसे न्याय नही मिलेगा। प्रेसवार्ता में राजेन्द्र वर्मा, शबनम वारिस, ज्ञानेश शुक्ला, सोनम वैश्य, सिकन्दर अब्बास रिजवी, सरजू शर्मा आदि मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!