उत्तरप्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन अयोध्या के महामंत्री डीके तिवारी की मां का निधन
अब्दुल जब्बार एडवोकेट
उपजा रूदौली ने जताया शोक
भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन अयोध्या के जिला महामंत्री व हिंदुस्तान समाचार पत्र के संवाददाता डीके तिवारी की माता श्रीमती राधिका रमण तिवारी लखनऊ के अस्पताल में निधन से पत्रकार परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।कई दिनों से उनका इलाज हो रहा था। ऑपरेशन सफलता पूर्वक हो चुका था।अचानक इलाज के दौरान लिया अंतिम सांस।उनके पुत्र डीके तिवारी ने बताया कि लखनऊ से उनके पार्थिव शरीर को लेकर अपने पैतृक निवास स्थान रामपुर मया लाया गया और दिलासीगंज शमशान घाट पर मुखाग्नि दी गई।गांव के लोग अहत हुए पूरे गांव सहित पत्रकार जगत में शोक की लहर है।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन अयोध्या की रूदौली इकाई के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट,जगदम्बा श्रीवास्तव,डॉ0 मो0 शब्बीर,नितेश सिंह,विकास वीर यादव,सन्तराम यादव,शिवशंकर वर्मा,तौकीर सिद्दीक़ी,आलम शेख,अम्बरेश यादव,प्रमोद शर्मा,अमरेश यादव,अलीम कशिश,रामजी गुप्ता,क़ाज़ी इबाद शकेब,ताहिर रिज़वी,रियाज़ अन्सारी,सतीश यादव,दीपक बंसल,अहमद जिलानी,मो0 सालिम,आलोक कुमार,कार्तिक मौर्या,रमेश कुमार,शिव किशोर शुक्ला आदि ने श्री तिवारी जी की माता के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।