क्रिकेट मैच का सीएमओं ने किया उद्घाटन

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।

बाराबंकी। विश्व एड्स दिवस’’ के अवसर पर एक क्रिक्रेट प्रतियोगिता, जागरूकता अभियान का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया। क्रिक्रेट मैच का उदघाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रमेश चन्द्र ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रमेश चन्द्र ने बताया कि एड्स पीडित व्यक्तियों के साथ भेद-भाव न करके उनके साथ मित्रता का व्यवहार करना चाहिए। सरकारी चिकित्सालयों में जाॅच एवं उपचार निःशुल्क होता है तथा अन्य जटिलताओं का भी उपचार साथ में होता है। संगोष्ठी में एड्स से बचाव के लिये छात्र, छात्राओं का आहावन किया तथा अवगत कराया कि एड्स जाॅच की सुविधा ब्लाक स्तर तक उपलब्ध है। जनपद में किशोर स्वास्थ्य क्लीनिक भी स्थापित है। जिनका लाभ युवा वर्ग को उठाना चाहिये। जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 अशो कुमार वर्मा ने बाताया कि एड्स, इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम एवं एचआईवी, हयुमन इम्यूनो वायरस की वजह से होता है जो मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है। इस रोग की पहली बार 1981 में मान्यता मिली। ये एड्स के नाम से पहली बार 27 जुलाई 1982 को जाना गया। कार्यक्रम में शिशिरकान्त, जितेन्द्र चैहान, अंजली सिंह, शिप्रा सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, ओम प्रकाश, आदि ने रैली में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Don`t copy text!