फिल्म ‘बैजू में रणबीर कपूर के साथ दिखेंगी दीपिका और आलिया

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

मुंबई । संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजू बावरा’ में लीड रोल में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया है। हालांकि यह फिल्म कब रिलीज होगी इसका कोई अंदाजा नहीं है। पिछले साल ही संजय लीला भंसाली ने घोषणा की थी कि वह फिल्म ‘बैजू बावरा’ बनाने वाले हैं। बताया गया कि इस फिल्म में लीड रोल के लिए रणबीर कपूर को फाइनल कर लिया गया है। इस फिल्म में 2 हीरो और 2 हिरोइन होंगी और हिरोइन के लिए दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट का नाम फाइनल किया गया है जो इस समय संजय लीला भंसाली की फेवरिट हैं।
बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली ने दीपिका और आलिया को स्क्रिप्ट भी सुना दी है जिसमें उन्हें अपने किरदार काफी पसंद आए हैं। बता दें कि ‘बैजू बावरा’ में आलिया रणबीर के ऑपोजिट वही रोल निभाती नजर आएंगी जो ऑरिजनल फिल्म में मीना कुमारी ने निभाया था। जबकि दीपिका पादुकोण डाकू रूपमती का किरदार निभाती नजर आएंगी। अगर ऐसा होता है तो दीपिका और आलिया की साथ में यह पहली फिल्म होगी। वहीं, इस फिल्म में रणबीर के अलावा तानसेन के रोल के लिए किसी बड़े सुपरस्टार से बात चल रही है। वैसे रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से ही डेब्यू किया था और यह फिल्म फ्लॉप थी।

Don`t copy text!