नई दिल्ली । अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज पर सकारात्मक संकेतों के चलते भारतीय बाजार में बुधवार को सोने की वायदा कीमत में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई। वैश्विक संकेतों के अनुसार अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले ही नए प्रोत्साहन पैकेज पर सहमति हो सकती है। एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.27 फीसदी बढ़कर 51,047 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.6 फीसदी बढ़कर 63,505 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में सोना 0.45 फीसदी चढ़ा था और चांदी 1.6 फीसदी उछली थी। वैश्विक बाजारों में अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की आशाओं पर सोने की दरें बढ़ी हैं। साथ ही कमजोर अमेरिकी डॉलर से भी सोने को समर्थन मिला। सोना हाजिर 0.3 फीसदी बढ़कर 1,912.11 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 0.7 फीसदी बढ़कर 24.82 डॉलर प्रति औंस और प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 873.89 डॉलर हो गया। भारत में इस साल वैश्विक स्तर के अनुरूप सोने की कीमतें 25 फीसदी बढ़ी हैं।
Related Posts