विद्युत विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ चलाया अभियान काटे गए कनेक्शन
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। विद्युत विभाग टीम ने बकायदारो के खिलाफ अभियान चलाकर लाखों रुपये बकाया वसूली की गई। जिसके बाद बकायादारो मे भगदड़ मच गयी। विद्युत अधिकारियों ने चेतवानी देते हुए कहा की बकाया बिल जमा करो नही तो बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा। अधिशासी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुवे कहा कि आप लोग कैंप लगा कर बिजली बिल बकाया वसूल किया जाये। आदेश मिलते ही विद्युत कर्मचारियों ने बुधवार को विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्राम किन्तुर में कैंप लगाकर राजस्व वसूली के साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया गया। कैंप के दौरान दो सौ अड़तीस उपभोक्ताओं ने करीब 4 लाख 38 हजार रूपये का बकाया विद्युत बिल जमा जमा किया। कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे अधिशासी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव ने गांव में घर घर जाकर बकाया बिलों का निरीक्षण कर करीब डेढ़ सौ लोगों के कनेक्शन कटवा दिए। जिससे बकायेदारों उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। अधिशासी अभियंता की इस कड़ी कार्यवाही के बाद सैकड़ों उपभोक्ताओं ने कैंप में पहुंचकर अपने बकाए बिल का भुगतान किया। इस मौके पर दर्जनों उपभोक्ताओं ने अपनी तमाम समस्याओं को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई। जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। कई उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदलवाने के साथ ही जिन घरों में विद्युत कनेक्शन पर मीटर नहीं लगे थे। वहां नए मीटर भी लगवाए गए हैं। अधिशासी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इसी तरह क्षेत्र के सभी बड़े गांव में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करते हुए बकाया विद्युत बिल जमा करवाया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिल नहीं दिया जाएगा उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इस मौके पर उपखंड अधिकारी प्रेम प्रकाश पटेल अवर अभियंता बी डी यादव टी जी टू सत्यवान सहित सभी विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)