फिरोजाबाद । शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग की बढ़ती घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में शनिवार देर रात फिरोजाबाद में एक बार फिर कानून का मजाक बनाते हुए एक शादी समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की गयी. जहां गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति के हाथ में भी गोली लगी है. जिससे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि फायरिंग किसने की. घटना के बाद शादी के माहौल में सन्नाटा पसर गया. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में एक डीजे (DJ) पर डांस के विवाद में यह गोली चली.
घटना जसराना थाना क्षेत्र के गांव नगला बाले की है. जहां वीरपाल के घर बारात आई हुई थी. इसी बारात में डीजे पर डांस को लेकर विवाद हुआ और फायरिंग हुई. जिसमें गांव नगला सुखी निवासी जीतू और पेंढ़त गांव निवासी अंकित नामक एक युवक को गोली लगी. दोनों युवकों को इलाज के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जीतू को मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि फायरिंग किसने की. एसपी ग्रामीण के मुताबिक जो दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है शादी समारोहों के दौरान की गई फायरिंग में जानें जा चुकी हैं, लेकिन सवाल खड़ा होता है कि सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद भी हर्ष फायरिंग के दौरान हो रही मौतों का सिलसिला कम होता नहीं दिख रहा है.