विकासखंड परिसर में कर्मचारियों ने जलाया कूड़ा, अधिकारी अनजान
मोहम्मद आमिर संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स
बाराबंकी। जहाँ एक ओर प्रशासन पराली जलाने को लेकर गम्भीर है। प्रशासन की सख्ती कर बावजूद किसान पराली को खुले आम जलाने से बाज नही आ रहे है। प्रशासन ने पराली जलाने को लेकर कई किसानो के खिलाफ जुर्माना कर चुकी है। वहीं आज सिरौलीगौसपुर के विकास खण्ड परिसर में कूड़े के ढेर में आग लगा दी गई है जिसपर जिम्मेदार अधिकारियो ने कोई भी कार्यवाही नही की है ऐसा क्यों ? इसका उत्तर तो जिम्मेदार अधिकारी ही दे सकते है । किसानों द्वारा जहा पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज कर जुर्माना वसूला जाता है तो वही सरकारी विभाग प्रदूषण फैलाने में पीछे नही है।बीती रात सिरौलीगौसपुर में कूड़े के ढेर को इकठ्ठा कर उसमें आग लगा दी गयी जिसपर जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। चुप्पी को देख आस पास के किसानों में रोष है उनका कहना है क्या सरकारी कूड़े से निकले धुयें में प्रदूषण नही होता है। जब कि इससे पूर्व पराली जलाने वाले कई किसानो पर कार्यवाही हुई है फिर क्यों प्रदूषण को बढावा दिया जा रहा है। इसका उत्तर शायद किसी के पास नहीं है।
मोहम्मद आमिर संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स