अल्पसंख्यकों ने उपचुनाव में दिखाई जीत की राह: कय्यूम पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिले अल्पसंख्यक अध्यक्ष

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी।

बाराबंकी। जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराए जाने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुशी जाहिर की है। इस बाबत श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आवाम ने भाजपा सरकार की नीतियों को नजरअंदाज करते हुए समाजवादी पार्टी को वोट दिया है। ऐसे में जिन सीटों पर सपा नही जीत पायी है वहां दूसरे नम्बर पर रहकर भाजपा प्रत्याशी को कांटे की टक्कर दी है। गौरतलब हो कि रविवार को जनपद बाराबंकी के सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो0 कय्यूम प्रधान ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शिष्टाचार मुलाकात की। श्री यादव ने मो0 कय्यूम प्रधान के माध्यम से अल्पसंख्यक समाज का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज ने समाजवादी पार्टी के प्रति आस्था रखते हुए कौमी एकता को मजबूत किया है। सपा ने हमेशा अल्पसंख्यक समाज को लाभान्वित करने के लिए सरकार में रहते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करती रही है। श्री यादव ने कय्यूम प्रधान की हौसलाफजाई करते हुए उपस्थित पार्टी के नेताओं को बताया कि मो0 कय्यूम ने पार्टी को मजबूत करने में कड़ी मेहनत की है। इस दौरान मो0 कयूम प्रधान ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में सपा की जीत के बाद हार का मिथक तोड़ने में कमयाब हुए है। वर्ष 2022 में आने वाले विधानसभा चुनाव में बाराबंकी की सभी विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा। इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष साबिर शाह, जिला सचिव राशिद अंसारी, डॉक्टर बब्लू मंसूरी, मोहम्मद सईद देवा नगर, अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद इरफान, मौलाना अख्तर कासमी, आलम कुरेशी, सगीर अहमद, मोहम्मद अशफाक मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद नईम शाह आलम सहित कई मौजूद थे।
सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी।

Don`t copy text!