बहराइच :उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के शिव दहा मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घालय हो गए. इनमें पांच लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक सभी मृतक और घायल लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया और सिंगाही के रहने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक एक महिंद्रा गाड़ी में सवार 16 यात्री अम्बेडकरनगर स्थित किछौछा शरीफ के दर्शन करके लौट रहे थे. तभी पयागपुर थाना क्षेत्र के शिव दहा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगते हुए कहा कि अगर समय से मौके पर एंबुलेंस पहुंच जाती तो कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घायल इफ्तिखार हैदर का कहना है कि 11 बजे के आसपास दुर्घटना हुई और हम लोग तीन बजे अस्पताल पहुंच पाए, इसलिए कई गम्भीर घायल की अस्पताल पहुंच कर मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.